सहसपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दिखने लगा तालाबन्दी के दूसरे दौर का असर
*देवकर:-* नगर समीपस्थ ग्राम सहसपुर सहित अंचल के दर्जनों गाँवो में जिला प्रशासन के लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है।जहां ग्रामवासियों द्वारा कोरोना महामारी को रोकने शासन-प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।वैसे तो समूचे बेमेतरा ज़िले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गत शनिवार से आगामी दस दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है।जिसके तहत जिलेभर जरूरी एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर समस्त गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है।इसी के अंतर्गत देवकर नगर के निकटवर्ती ग्राम सहसपुर, कांचरी, हरडुवा, नवकेशा, लालपुर, डेहरी, बुंदेली, बासीन, मोहगांव, खपरी, अकलवारा, भोजेपारा, बुधवारा, कोहकाबोड, जामगांव, खुरुसबोड, लुक, बचेड़ी, कुम्हिगुड़ा, डंगनिया, राखी-जोबा, खिसोरा, पेंड्रावन, तिरियाभाठ इत्यादि गाँवो में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।