अब आप अपने वाट्सएप से भी गैस बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। इंडेन, एचपी, भारत गैस की बुकिंग अब आप अपने वाट्सएप से भी गैस बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। इंडेन, एचपी, भारत गैस की बुकिंग अब वाट्सएप जरिए हो सकती है।Now you will be able to make gas booking easily from your WhatsApp as well. Booking of Indane, HP, Bharat Gas can now be done through WhatsApp. वाट्सएप जरिए हो सकती है।
अब गैस सिलेंडर की बुकिंग पहले से सरल हो गया है। कोई भी कस्टमर एसएमएस जरिए आसानी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपनी गैस बुकिंग कर सकता है। लेकिन अब आप अपने वाट्सएप से भी गैस बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। इंडेन, एचपी, भारत गैस की बुकिंग अब वाट्सएप जरिए हो सकती है।
Indane GAS के कस्टमर
इंडेन कंपनी के कस्टमर LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग 7718955555 पर कॉल करके कर सकते है। इसके अलावा वाट्सएप पर REFILL लिखकर कर 7588888824 पर वाट्सएप करें। ग्राहकों को बस इतना ध्यान रखना है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही वाट्सएप करें।
HP के कस्टमर
एचपी ग्राहक वाट्सएप पर 9222201122 पर वाट्सएप मैसेज भेजकर अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOOK टाइप करके 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। इसके अलावा अपने सब्सिडी से भी
जुड़ी जानकारी इससे पा सकते हैं।
BHARAT कस्टमर
भारत गैस कस्टमर को 1 या फिर BOOK रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800224344 पर भेजना होगा। इसके बाद आप की बुकिंग रिक्वेस्ट को एजेंसी स्वीकार कर लेंगी और आपके वाट्सएप नंबर पर अलर्ट आएगा।