छत्तीसगढ़

प्रशासन के कोविड19 से बचाव हेतु जारी आदेश का खुला उल्लंघन

छत्तीसगढ़ ठेलका: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन के आदेश का पालन शुरूवाती दिनों में ही शासन के नुमाइंदे कोरोना के बचाव हेतु जारी आदेश का पालन कराने मे नाकाम। क्षेत्र में शाम 06 बजे के बाद भी सजी रही सब्जी मार्केट व दुकान। लाकडाउन के कारण जांता ग्राम में लगा रहा बाजार कोविड नियमों का हो रहा खुला उल्लंघन। क्षेत्र के जांता चौक, ठेलका, भरदाचौक में लगा रहा शाम 06 बजे के बाद भी दुकाने। समय रहते अगर प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति भयावह होगी।

Related Articles

Back to top button