छत्तीसगढ़

पंडरिया: कोरोना संक्रमण को लेकर न. प. अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष बैठक आहूत हुई

कवर्धा/पंडरिया:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के संबंध में  नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति राजीन सुजीत गायकवाड़ जी के नेतृत्व में, CMO सर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ जी के द्वारा नगर पंचायत मे विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें समस्त पार्षदों सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, एल्डरमेन एवं सभी राजनीतिक पार्टियों के एक एक प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हुवे।

आज बैठक में निम्न बातों पर चर्चा हुई :
बढ़ते संक्रमण से रोजाना कई वार्ड प्रभावित हो रहे है व्यवसाय सहित आम जनजीवन भी अव्यवस्थित ही रहा है जिसे लेकर उचित सलाह के साथ संक्रमण के रोकथाम सहित जनजीवन को कोई दिक्कत ना हो इस लिए कई ठोस निर्णय लिए गए है
1. पंडरिया के सभी फल दुकानों को वार्ड नम्बर 7 सामुदायिक भवन के बाजू में रिक्त स्थान पर चिन्हांकित कर दुकान व्यवस्थित कराया जाए ताकि उन व्यापारियों को उनके दुकान संचालन में दिक्कत ना आए
2. सब्जी व्यापारियों के लिए कलेक्टर साहब ने निर्देश दिए हैं कि सब्जी मार्केट एक स्थान पर नहीं लगना चाहिए, ठेले वालों को घूम-घूमकर बेचे जाने की अनुमति प्रदान किया जाए ताकि वे भी अपना परिवार चला सके
3. कलेक्टर साहब के निर्देशानुसार व्यापारियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए निगेटिव होने की स्थिति में दुकान खोलने की अनुमति दी जाए एवं सभी व्यापारी बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें तथा मास्क अपनी दुकान में रखकर बिना मास्क वाले ग्राहकों को मास्क बेंचे फिर दुकानदार से लेनदेन करें।
4. दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग हेतु चुना से गोल घेरा बनाया जाए।
5. पंडरिया के कंटेंटमेन जोन को सेनिटाइज कराया जाए।
6. प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को पूर्णतः बंद हेतु मा. कलेक्टर को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
7. उपरोक्त प्रस्ताव को लागू किये जाने हेतु पुलिस प्रशाशन की मदद ली जाए जिसकी सूचना पुलिस विभाग को प्रेषित की जाए।
8. वार्ड के समस्त पार्षदों को अपने अपने वार्डों में स्थित दुकानदारों से कोरोना नियम का पालन करने की अपील किया जाए।
9. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी व्यापारी का सामान ट्रांसपोर्ट से (ट्रक, पिकप, 407) रात्रि 10 बजे से सुबह 9 बजे तक ही प्रवेश दिया जाए
10 अधिक से अधिक टेस्ट हो और टीकाकरण हेतु जागरूकता लाई जाए उपरोक्त निर्णय सभी की सर्वसहमति से पारित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button