दुष्कर्म के आरोपी दुष्कर्म के आरोपी की सहयोगी महिला को पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। की सहयोगी महिला को पखांजुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

दुष्कर्म के आरोपी की सहयोगी महिला को पखांजुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पखांजूर शरद दुबे की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी की सहयोगी महिला आरोपी को दिनांक 07/04/21 को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि बालोद की रहने वाली प्रार्थिया ने थाना अजाक बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि माह सितंबर 2020 में पीड़िता मजदूरी काम करने पखांजूर आई थी पीड़िता पखांजूर में किराया का घर लेकर रहती थी पीड़िता के घर के बगल में एक बुजुर्ग दंपत्ति भी कियाए पर रहते थे जो कि आरोपिया का माता पिता है, आरोपिया ज्योति राजपूत उम्र 37 वर्ष अपने माता पिता से मिलने आती थी उसी दौरान पीड़िता की पहचान आरोपिया ज्योति राजपूत से हुई थी आरोपिया ज्योति राजपूत ने सितंबर 2020 पीड़िता को अपने पिता के कियाए के घर बुला कर अपने साथी आरोपी से परिचय कराया जहाँ पर पीड़िता के साथ आरोपिया ज्योति राजपूत के सहयोग से जबरदस्ती बलात्कार किया एवं अश्लील वीडियो फोटो भी बना लिया तथा किसी को बताने पर जान से मार कर खत्म करने की धमकी दिया पीड़िता घटना के बाद अपने परिवार के साथ वापस अपने गृह ग्राम चले गई थी परंतु आरोपी प्रार्थिया को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किसी को घटना को नहीं बताने का फोन पर दबाव बनाता रहता था पीड़िता के मोबाईल में पीड़िता का अश्लील आरोपी ने भेज दिया पीड़िता द्वारा घटना की सूचना 02/04/21 को थाना अजाक बालोद में करने पर बालोद में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण की केस डायरी थाना पखांजूर में दिनांक 05/04/21 को प्रेषित करने पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 43/21 धारा 342,376,386,506,34 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी द्वारा प्रथम सूचना में बताए गए तथ्यों के आधार पर विवेचना के दौरान आरोपिया ज्योति राजपूत पति कैलाश राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी रामकृष्णपल्ली वार्ड नंबर 13 को दिनांक 07/04/21 गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपिया से पूछताछ पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है आरोपी के ज्ञात हुए मोबाईल नंबर के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जारही है ।पीड़िता से दुष्कर्म करने में आरोपी का सहयोग करने वाली महिला आरोपिया ज्योति राजपूत पति कैलाश राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी रामकृष्णपल्ली वार्ड नंबर 13 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।