छत्तीसगढ़

आम जनता की ओर से मंदिरों मेें दीप प्रज्वलित पर प्रतिबंधआम जनता की ओर से मंदिरों मेें दीप प्रज्वलित पर प्रतिबंध आम जनता की ओर से मंदिरों मेें दीप प्रज्वलित पर प्रतिबंध

आम जनता की ओर से मंदिरों मेें दीप प्रज्वलित पर प्रतिबंध
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर समिति के अध्यक्षों ने लिया निर्णय

कांकेर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर जिले के मंदिरों में जन सामान्य की ओर से व्यक्तिगत ज्योति प्रज्वलित नहीं होंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उमाशंकर बंदे की अध्यक्षता में मंदिर समिति के अध्यक्षों की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। एसडीएम ने उपस्थित मंदिर समिति के अध्यक्षों की सहमति से चैत्र नवरात्रि पर्व में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए मंदिरों में जन सामान्य की ओर से व्यक्तिगत ज्योति प्रज्वलित न होकर मंदिर समिति की ओर से एक ही ज्योति कलस प्रज्वलित किये जाने का निर्णय लिया गया है। धार्मिक स्थल एवं मंदिरों में केवल व्यक्तिगत पूजा-पाठ के लिए खुले रहेंगे। धार्मिक स्थल संस्थानों में व्यक्तिगत एकल रूप से प्रवेश किया जा सकेगा, परन्तु किसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने निर्देशित किया गया है। बैठक में मेलाभाठा कंकालिन मंदिर से अभिषेक सोनी, भुनेश्वरी मंदिर के सदस्य, बड़े शीतला मंदिर के कन्हैयाराम, गढ़िया पहाड़ मंदिर, शिव वाहिनी के पुजारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार कांकेर मनोज मरकाम, खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, नायब तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button