कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दो दूरभाष नंबर स्थापित Two telephone numbers installed in the district level control room established in the Collectorate

कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दो दूरभाष नंबर स्थापित,
कोरोना संबंधी समस्या के समाधान तथा शिकायत अथवा सुझाव साझा करने हेतु उक्त नंबर पर करें संपर्क
कांकेर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अधिक से कोविड टेस्टिंग, कान्टेक्ट ट्रेसिंग एवं उपचार के प्रयास किये जा रहें हैं, इसी कड़ी में लोगों की सुविधा एवं समाधान के लिए कलेक्टर कार्यालय में कोरोना बचाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है तथा उक्त नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार को बनाया गया है, उनका मोबाईल नंबर 74152-37266 है। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष में सुबह 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला स्तरीय कोविड नियंत्रण कक्ष में दो दूरभाष स्थापित किये गये है, जिनका दूरभाष नंबर 07868-241249 एवं 07868-241550 है। जिले के किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में कोविड अस्पताल में भर्ती अथवा होमआईसोलेशन में रहने के दौरान डाॅक्टर की सलाह, दवा, भोजन, पानी या अन्य किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो उक्त दूरभाष नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने जिले के नागरिको से अपील किया है कि जिला कोविड नियंत्रण कक्ष में कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव को साझा कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।