छत्तीसगढ़
रतनपुर के इस स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है सैनीटाइजर
रतनपुर के इस स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है सैनीटाइजर
सबका सँदेश कान्हा तिवारी
,बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। कोरोना काल मे कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाया गया है। लेकिन उसमें भी सेनेटाइजर खत्म हो गया है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को हैंड सेनेटाइजर नहीं मिल रहा। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर रखा है कि किसी भी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वालों को हैंड सेनेटाइजर लगाना अनिवार्य है। रतनपुर इलाके में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहें हैं।