छत्तीसगढ़

जरूरतमंद बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने मोहल्लों में जाकर लोगां को कर रहे जागरूक

जरूरतमंद बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने मोहल्लों में जाकर लोगां को कर रहे जागरूक

कवर्धा, 08 अप्रैल 2021। बाल संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कवर्धा पण्डरिया, पाण्डातराई के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो के बीच जाकर बाल अधिकार संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक करने तथा देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत मंद बच्चों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए एकीकृत बाल संरक्षण योजना, किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं विशेषीकृत दत्तक ग्रहण विनियम की विस्तृत जानकारी दी गई। लोगो को जागरूक करते हुए देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे जैसे अनाथ बेसहारा एकल अभिभववक जिनका पालन पोषण नहीं हो पा रहा हो ऐसे बच्चों की भी जानकारी लिया जा रहा है ऐसे बच्चें मिलने पर उनके सर्वोत्तहित के लिए बाल कल्याण समिति में पेष कर उनको बालगृह बालिकागृह व दत्तक ग्रहण अभिकरण में संरक्षण देते हुए पुर्नवास की कार्यवाही की जाती है। साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति बाल श्रम व नशा वृत्ति नहीं करवाने तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिये शासन द्वारा जारी निर्देशों तथा सभी सुरक्षा उपायों मास्क सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने तथा आवश्यक होने पर ही घर से निकलने लोगों से अपील किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button