छत्तीसगढ़
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कांकेर ने नागरिकों से की अपील कोविड-19 के बचाव हेतु नियमों का करें पालन टीकाकरण अवश्य कराएं
छत्तीसगढ़ कांकेर.. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कांकेर ने नागरिकों अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 के बचाव हेतु प्रथम चरण में 45 वर्ष या उससे ऊपर आयु के स्वयं और अपने परिवार के हर सदस्य को टीकाकरण केंद्र में निशुल्क टीका लगवा कर देश हित में योगदान करें अपने परिवार के सभी सदस्यों को मास्क की अनिवार्यता, शारीरिक दूरी, बार बार साबुन से हाथ धोना, जैसे नियमों का और शासन के गाइडलाइन मेंजारी निर्देशों का पालन कर स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त वाजिद खान दंतेश्वरी तिवारी जिला सचिव अभिमन्यु कुवर ने कहां है की जिले के हर नागरिक का दायित्व है कि समाज में जागरूकता से ही covid-19 के महामारी को रोका जा सकता है
.