छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सुपेला अस्पताल में बढ़ेंगे 50 आइसोलेशन बेड, 25 आइसोलेशन बेड गुरुवार से और 25 आइसोलेशन बेड सोमवार से होंगे आरंभ

झीठ अस्पताल में 50 कोविड बेड बढ़ाए जाएंगे
दुर्ग /  जिले में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करना आरंभ कर दिया है। इस क्रम में आज सुपेला अस्पताल में आइसोलेशन के 50 नए ऑक्सिजन बेड आरंभ करने का निर्णय लिया गया। इनमें से 25 बेड गुरुवार को आरंभ कर दिए जाएंगे और 25 बेड सोमवार तक तैयार हो जाएंगे। इसी प्रकार से पाटन के झीठ अस्पताल में 50 कोविड बेड आरम्भ किये जाएंगे। आज कलेक्टर ने जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण भी किया। नगर निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने भी सुपेला अस्पताल का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की सुविधाओं संबंधी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गर्मी को देखते हुए अस्पताल में कूलर आदि के इंतजाम बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button