छत्तीसगढ़

शनल हाईवे एवं टोल प्लाजा के अधिकारियों कर्मचारियों को ली गई आवश्यक

नेशनल हाईवे एवं टोल प्लाजा के अधिकारियों कर्मचारियों को ली गई आवश्यक बैठक
🔹 नेशनल हाईवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिए जाने के संबंध में दिया गया आवश्यक निर्देश
🔹ढाबा, होटल और पेट्रोल पंप के आस पास अनाधिकृत रूप से एकत्रित होने वाहनों को नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग टीम को हटाने दिए गए निर्देश
🔹 अधिकृत ढाबो के सामने खड़े होने वाले वाहनों को टोकन देकर नियत समय पर हटाने दिए जावे निर्देश, उल्लंघन पर पर की जाएगी कार्यवाही।
🔹गैर मान्यता प्राप्त एवं नेशनल हाईवे के सुरक्षा मानकों का अवहेलना कर ढाबा चलाने वाले समस्त ढाबा को संचालित नही किए जाने नोटिश भेजने दिए गए निर्देश
🔹सभी टोलप्लाज़ा पर नियमित डिस्प्ले होंगे और बजेंगे अब यातायात नियमों, उल्लंघन पर दंड और बचने के उपाय के संदेश

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेनदा साहू ब्यूरो रिपोर्ट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नियमित रूप से जिले के सभी क्षेत्रों के मार्गों में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू आवागन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है एवं सभी थाना प्रभारियों, यातायात के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवश्यक विचार विमर्श कर नियमित रूप से संबंधित विभागों को आवश्यक समन्वय के साथ साथ दिशा निर्देश भी दी जा रही है।
साथ ही विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर व्यापक दृष्टिगत रखते हुए विशेष बिंदुओं पर संबंधित विभागों को अवगत भी कराया जा रहा है इस हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से समाधान एवं सुधारात्मक प्रयास नियमित रूप से करते हुए सड़क सुरक्षा पर आम नागरिकों को संवेदनशील एवं गंभीर बनाया जा रहा है ताकि इस सड़क सुरक्षा नियमो को आमजन के स्तर पर प्रभावी रूप से प्रसारित की जा सके।
इसी क्रम में आज यातायात मुख्यालय बिलासपुर में नेशनल हाईवे एवं टोल प्लाजा के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली गयी और उपस्थित नेशनल हाईवे एवं टोल प्लाजा के संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिसमे प्रमुख रूप से…
–00–
01-हाईवे पर स्थिति ढाबे संचालक जिनके ढाबों के सामने अनाधिकृत रूप से भारी वाहन खडी होती है। इस संबंध में बताया गया कि हाईवे पर ढाबा संचालकों को इस आशय का पुनः नोटिस जारी किया गया है कि ढाबा के सामने तथा मुख्य मार्गो के पास भारी वाहन खडी न होने दें।
02- यातायात नियम, महत्वपूर्ण प्रावधान एवं दुर्घटनाओं के कारण व उनसे बचाव के उपाय मोटर व्हीकल एक्ट जुर्माना सूची संबंधी होडिंग्स लगाये जाने हेतु बताया गया जिस पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा सहमति दी गई है, ताकि अतिशीघ्र होडिंग्स लगाये जावेंगे।
03- नेशनल हाईवे द्वारा अपनी पेट्रोलिंग पार्टी एवं टोल प्लाजा के माध्यम् से एनाउन्समेंट करके हाइवे में यातायात व्यवस्था बनाये सभी कार्य बड़ी गंभीरता से की जावें।
04- हाईवे पर खडी रॉग साईड एवं मुख्य मार्ग पर खडी वाहनों को नेशनल हाईवे द्वारा नोटिस जारी की जावे। साथ ही अनाधिकृत रूप से संचालित ढाबों को बन्द किये जावे एवं जिन्हें अनुमति है, उनके द्वारा पार्किग की समुचित व्यवस्था की जावे।
05-ढाबा संचालकों द्वारा अपनी जमीन से लगी शासकीय जमीनों रोड़ कॉलर पर अतिक्रमण करके बेजा कब्जा किये जाने के कारण सड़क तथा अन्य शासकीय सम्पति की क्षति हो रही है, अतः ऐसे सभी ढाबों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जावें ताकि इनके कारण कही पर भी कही पर भी किसी प्रकार की क्षति की स्थिति निर्मित न हो।
06- समय-समय पर हाईवे में विशेषतः टोल प्लाजा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवं हाईवे के वाहन चालकों को नियमों की जानकारी एवं दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी का दिया जाना एवं उनका पालन कराया सुनिश्चित की जावे।
07- हाईवे पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियों को मुख्य मार्ग से विस्थापित कर सुरक्षित जगहों पर पहुॅचाने हेतु संबंधितों से समन्वय करते हुये हाईवे को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाने तत्परता से कार्य किये जावें।
08-रानी गॉव, सेंन्दरी में (कलवर्ड) अण्ड़र ब्रीज प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने की आवश्यकता है,ताकि वहाँ पर ग्रामीणों द्वारा रांग साइड से जाने वालों में नियंत्रण किया जा सके।
09- सारे टोल प्लाजा में पर लगे हुये बी.आर.एस. के माध्यम् से महत्वपूर्ण जानकारी विशेषतः आवारा मवेशियों को मुख्य मार्ग से हटाये जाने संबंधी लगातार प्रसारण किया जावे।
10- ‘‘ब्लैक स्पॉट‘‘ वाले क्षेत्र में नेशनल हाईवे के अत्यंत दुर्घटनाजन्य स्थल होने के संबंध में रेडियम से होर्डिंग्स अंग्रेजी एवं हिन्दी में तैयार कराया जा कर सुगम दृश्यता स्थानों पर वाले लगाई जावे। साथ ही एैसे जगहों पर सड़क दुर्घटना रोकने संबंधी त्वरित इंजीनियरिंग उपाय किया जावे।
11- किसी भी ढाबा संचालकों द्वारा अवैधानिक रूप से देशी एवं अंग्रेजी शराब का विक्रय कर ड्राईव्हरों एवं राहगिरों को उपलब्ध कराया जा रहा हो तो इसकी जानकारी अविलम्ब प्रदाय की जावें।

12- परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से, ओव्हर लोडिंग तथा बिना तिरपाल ढ़के, एंव भारी वाहन में चक्का उठा कर चालने वाले एैसे वाहनों पर समय-समय पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जावे ।
13- नेशनल हाईवे ने बताया कि उनके पास- 03-एम्बुलेंस, 02-क्रेन, 03-पेट्रोलिंग वाहन होना बताया गया है जिनसे लगातार जिले के हाईवे पर पेट्रोलिंग कराई जावे ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आह्त को गोल्डन ऑवर में उपचार हेतु अस्पताल तक पहुॅचाई जा सके। अतः सभी आवश्यक संसाधनो उचित प्रयोजनार्थ नियमित उपयोग की जावे ताकि यातायात सुरक्षा एनएचआई पर सुनिश्चित रहें।
14- पशु चिकित्सा विभाग (वेटनरी) को रात्रि के समय सड़क दुर्घटना में आहत हुये मवेशियों के उपचार हेतु आकास्मिक उपलब्धता सुनिश्चित की जावें। (1962 टोल फ्री नम्बर पर संध्या 5ः00 बजे के बजे उपलब्ध हो, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो)
15- हाईवे मार्ग पर चलने वाले सभी गाडियों के ट्रांस्पोटर्स की मीटिंग लेकर उन्हें सड़क के किनारे लगाये जा रहे गाडियों के संबंध में कार्यवाही किये जाने एवं वाहन सड़क किनारे खडी नहीं किये जाने समझाईश दी जावे।
16- हाईवे के सीमा पर स्थित कई गॉवों के ग्रामीणों द्वारा अपने मृत मवेशियों को नेशनल हाईवे में ला कर किनारे में रख दी जाती है, अतः उन्हें समझाइस दी जावे।
17- नेशलन हाईवे के समस्त पेट्रोल पम्प में बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिये जाने संबंधी फ्लैग्स लगाये जावे ।
18- ढाबा वालों द्वारा रात्रि के समय ढाबे के सामने किसी भी स्थिति में अवैधानिक पार्किंग न हो इस हेतु नेशनल हाइवे प्रबंधन की पेट्रोलिंग टीम नियमित पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें।
19- नेशनल हाईवे को हाई मास्क लाईट सिस्टम वाहनों में रखने चर्चा कर निर्देश दिया गया ताकि रात्रि के समय किसी भी आपात स्थिति में हाईवे पर अंधरे जगह पर प्रकाश की व्यवस्था हो सके।
20- हाईवे पर किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में वाहन चालकों द्वारा अपनी खराब या बन्द पड़ी वाहन के आसपास कोई सुरक्षात्मक उपाय नहीं किया जाता है, इन्हें पेट्रोलिंग टींम द्वारा एैसे वाहन के दोनों ओर रेडियम युक्त कोंस लगाकर स्थल को सुरक्षित किया जावे, इस पर चर्चा कर कार्य रूप दिये जाने सहमति दी गई।
21- नेशनल हाईवे द्वारा आहत मवेशियों को गौ आश्रय स्थल पर सुरक्षित पहुँचावें ताकि मवेशियों को अविलम्ब स्वास्थ्य सुविधा महैया कराई जा सके।
इस सम्पूर्ण बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे सहित यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नेशनल हाईवे एवं टोल प्लाजा के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button