बीजापूर मे हुए नक्सली हमले का विरोध करते हुए बिलासपुर महानगर द्वारा नक्लवादियो का पोस्टर जलाकर विरोध किया गया
*बीजापूर मे हुए नक्सली हमले का विरोध करते हुए बिलासपुर महानगर द्वारा नक्लवादियो का पोस्टर जलाकर विरोध किया गया*
जिला – बिलासपुर
*#माओवाद_का_क्रूरतम_चेहरा* *#माओवाद_मुक्त_छत्तीसगढ़*
-भारत के वीर जवानों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता जब जब देश की आन पर बात आती है तब तक जवान अपनी जान हथेली पर लेकर खड़े नजर आते हैं। येसा ही एक घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ के कई वीर जवान शहीद वीरगति को प्राप्त हुए और इस वजह से देश भर में प्रतिशोध की भावना उफान ले ली है। जवानों की याद में देश भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा पोस्टर में नक्सलवाद मुर्दाबाद लिख कर जलाया गया। और माओवादी मुक्त छत्तीसगढ़ के पोस्टर भी लगाए।।और विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर देश के वीर सपूतों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपनी श्रद्धा सुमन वीर जवानों को अर्पित कर कहा कि नक्सली हमले में शहीद जवानों के लिए प्रतिशोध की भावना कभी कम नहीं होनी उपस्थित थे।