आज साजा कोरोना टीकाकरण केंद्र में हुआ 300 से अधिक जांच अब अधिक जांच और अधिक वैक्सिनेशन होगा – डॉ वर्मा

साजा — आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा के टीकाकरण केंद्र में 300 से अधिक लोगों का कोरोना जांच किया गया , आज पहली बार इतने अधिक संख्या में टेस्ट किया गया, पूरे नगर में कोरोना ने जिस तरह से अपना प्रकोप दिखाया है उस स्थिति को देखते हुए अधिक संख्या मे टेस्ट होना जरूरी हो गया था। आज से पूर्व लगभग 70, से 80 व्यक्तियों का टेस्ट किया जा रहा था।
*संक्रमण के फैलाव को जल्द खत्म करेंगे। सहयोग की आवश्यकता*
पूरे क्षेत्र मे कोरोना ने हहाकार मचाया है ऐसे में ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ने मोर्चे को सम्भालते हुए पूरे मेडिकल टीम का बखूबी उपयोग करते हुए लगातार मोनिटरिंग कर रहे । कारण पूछने पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ ए. के. वर्मा ने बताया कि- संक्रमण के फैलाव की स्थिति को समझते हुए टेस्ट की संख्या में वृद्धि की गयी है, आने वाले समय मे टेस्ट और वैक्सिनेशन लेने वालों की संख्या मे वृद्धि होगी।