छत्तीसगढ़

नरियरा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे शांतिपूर्ण चल रहा वैक्सीनेशन का कार्य

नरियरा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे शांतिपूर्ण चल रहा वैक्सीनेशन का कार्य

सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
अकलतरा ब्लाक के नरियरा स्वास्थ केन्द्र मे कोविड 19से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन का काम शांति पूर्ण ढँग से चल रहा है साथ ही कोविड से बचाव का टीका लगवाने ग्रामीण जन अधिक से अधिक संख्या मे वैक्सीनेशन केन्द्रो तक पहुंच रहे है जनपद पंचायत के सीइओ सत्यव्रत तिवारी के कुशल निर्देशन मे वैक्सीनेशन का कार्य पूरे अकलतरा ब्लाक मे संचालित हो रहा है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नरियरा केन्द्र के नोडल प्रभारी आदित्यनारायण पाण्डे ने बतलाया की प्रति दिवस उच्च कार्यालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप ही ग्रामीणो को वैक्सीन सेंटर तक सरपंच व सचिव के माध्यम से पूर्व सूचना देकर आटो जीप इत्यादि साधनो से लाया जाता है तत्पश्चात नम्बर अनुसार प्राथमिकता क्रम मे व्यवस्थित कर टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित होता है इस कार्य मे स्थानीय चिकित्सको की भूमिका भी सराहनीय है प्रभारी चिकित्सक श्री सेनानी देवांगन के साथ सहयोगी स्टाफ- सुनीता पाण्डेय, विजय लक्ष्मी पाटले,देवलाल बेनर्जी, राधिका साहू, प्रजीत महिपाल, सरिता सिंह, सौरभ राव अतिरिक्त सरपंच नरियरा श्रीमती गौरी बाई सचिव श्री माखन सिंह जोगी
सरपंच झलमलाश्रीमती शकुंतला पटेल सचिव जलाधर निर्मलकर
सरपंच पकरियाश्रीमती उत्तरा देवी कश्यप सचिव श्री मनाराम कैवर्त
सरपंच बनाहिल बद्री प्रसाद टण्डन
सचिव बसंत शर्मा सरपंच रोगदा श्रीमती अनीता महंत सचिव रामायण यादव सरपंच सोनसरी श्रीमती संतोषी धनवार सचिव श्री सनत साहू सहित सरपंच सचिव दिन भर लगे हुए है

Related Articles

Back to top button