पुलिस उप महानिरीक्षक ने ली परेड की सलामी, दरबार लगाकर जवनो की समस्या का किया निराकरण
कोंडागांव । दिनांक 02.06.2019 को प्रतिवर्ष की भांति पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री टी आर पैकरा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कुमार की उपस्थिति में रक्षित केंद्र कोंडागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थाना कोतवाली कोंडागांव जिला कोंडागांव का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम पुलिस उपनिरीक्षक कांकेर रेंज को परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात परेड निरीक्षण एवं किट निरीक्षण किया गया तथा अच्छे गणवेश में सुसज्जित अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । किट निरीक्षण समाप्ति पश्चात श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री टी आर पैकरा द्वारा दरबार लिया गया जिसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की शिकायत एवं गुजारिशों का मौके पर ही निवारण किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक के सहज व्यवहार से जवानों ने भी खुलकर अपनी बात हुई के समक्ष रखी जिसमें वेतन, भत्ते, आवास व इत्यादि से जुड़ी चर्चाएं भी हुई । इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासन में रहने, जनता के साथ उचित व्यवहार करने, जनता से जुड़कर कार्य करने एवं सतर्क रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई ।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीकिता तिवारी मिश्र, उप पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्र, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोंडागांव श्री कपील चंद्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसगांव श्री बी एस खूटियां एवं समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यलय के समस्त स्टाप, पुलिस लाईन कोंडागांव के समस्त स्टॉप भी उपस्थित रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव 9425598008