कोरोना टीकाकरण हेतु स्काउट्स गाइड ने चलाया ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान अमोरा
**कोरोना टीकाकरण हेतु स्काउट्स गाइड ने चलाया ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान अमोरा **
अकलतरा .. भारत स्काउट्स गाइड्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के स्कूली छात्र छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री के एस तोमर , जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री प्रेमलाल पांडेय , श्री जितेन्द्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त के मार्गदर्शन में प्राचार्य एवं स्काउट शिक्षक पुरबल प्रसाद देवांगन ,श्री रामकुमार कैवर्त , संजय कुमार यादव ए एल टी स्काउट , गाइड कैप्टन सुश्री राजकुमारी बर्मन ,रूपा पटेल रेंजर लीडर के नेतृत्व में ग्राम अमोरा , नवापारा ,रोगदा, परसदा में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने डोर टू डोर ग्रामीणों को टीकाकरण, सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया कलेक्टर जांजगीर चाम्पा श्री यशवंत कुमार के द्वारा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने सामाजिक संस्थाओं एवं स्काउट गाइड के द्वारा लगातार जांजगीर जिले को कोरोना से मुक्त करने हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण का अभियान चलाया गया है जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं इसी परिपेक्ष में स्काउट गाइड के द्वारा भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं । दो गज की दूरी मास्क जरूरी , अपनी बारी आने पर टिका जरूर लगावे , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोरा में आवश्यक जरूरी सहयोग सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखना , बुजुर्गो को अवश्य सहयोग डॉक्टरों व नर्सों के निर्देश पर किये जा रहे हैं । उक्त कार्य हेतू श्री एम एल कौशिक , श्रीमती सुमनलता यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट, उमा महोबिया , पूरन पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिले के समस्त स्काउटर गाइडर ने अमोरा अकलतरा के स्काउट गाइड के कार्यो की सराहना की है ।