लोन दिलाने का झांसा देकर 16 से ठगी, दूसरों के दस्तावेज से उधार खरीदा सामान

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- कर्ज दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अभय जाल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बस्तियों के लोगों को 50-60 हजार कर्ज दिलाने का झांसा दिया। उनके दस्तावेज ले लिया। उन दस्तावेज से उसने महंगी बाइक, मोबाइल, घड़ी समेत अन्य सामान खरीद लिया। जब लोगों के पास फाइनेंस कंपनी का नोटिस आया तो मामले का खुलासा हुआ।
फाइनेंस कंपनी के एजेंट से भिड़ गए लोग
इधर आरोपी ने सामान खरीदकर उन्हें कम दाम में बेच भी दिया। जब लोगों के घर फाइनेंस कंपनी से किश्त जमा नहीं होने का नोटिस आया तो लोगों को समझ नहीं आया। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के एजेंट लोगों के घर पहुंचे। लोग उनसे भिड़ गए कि उन्होंने कोई सामान नहीं खरीदा है। उनके घर की तलाशी ले ले। तब पूरा मामला सामने आया। लोगों ने उन्होंने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बैंक में अच्छी पकड़ होने की बात कही थी आरोपी ने
पुलिस के मुताबिक उत्कल नगर का बिनेश तांडी एक बैंक में प्यून की नौकरी करता है। उसकी मुलाकात सिविल लाइंस के अभय जाल से हुई। उसने बताया कि बैंक में उसकी अच्छी पकड़ है। वह आसान किश्तों में लोन दिलाता है। बिनेश को लोन की जरूरत थी। उसे 30 हजार चाहिए था। आरोपी ने कहा दिला देगा।
ऐसे की ठगी
उसने बिनेश से आधार कार्ड और ब्लैंक चेक लिया। बैंक का झांसा देकर बजाज फाइनेंस के ऑफिस ले गया। उनके नाम से उसने 30 हजार का मोबाइल फाइनेंस करा दिया। वहां बिनेश का फोटो खींचा गया और अंगूठे का निशान लिया गया। दोनों लौटकर आ गए। अभय ने दूसरे दिन 25 हजार में मोबाइल बेच दिया। उसने बिनेश को 10 हजार दिया और कहा कि यह पहली किश्त है। बाकी पैसे बाद में आएंगे।
16 से ज्यादा लोगों को झांसे में लिया
इसी तरह उसने सिविल लाइंस और उसके आसपास के 16 से ज्यादा लोगों को झांसा में लिया। उनके लोगों के नाम से 85 हजार की बाइक, 70 हजार का कैमरा, 30-30 हजार के मोबाइल से लेकर कई महंगी चीजे खरीदी। उन्हें फिर बेच भी दिया। महीने बाद लोगों को नोटिस आना शुरू हुई, जब किश्त जमा नहीं हुई। फाइनेंस कंपनी लोगों के घरों तक पहुंच गए। फिलहाल आरोपी से बाइक, दो मोबाइल और कैमरा जब्त किया गया है। उससे पूछताछ चल रही है, जिन लोगों को उसने सामान बेचा है। उनसे रिकवर किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117