छत्तीसगढ़

वैक्सीन का टीका लगवाकर खुश हैं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री माता प्रसाद मंडावी

वैक्सीन का टीका लगवाकर खुश हैं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री माता प्रसाद मंडावी
जिले में 1 अप्रैल से शुरू हुआ वैक्सीन महोत्सव
नारायणपुर, 6 अपै्रल 2021- नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री माता प्रसाद मंडावी ने अपनी पत्नी श्रीमती लिली मंडावी के साथ आज जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन केन्द्र में कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया और कहा कि शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान देकर मैं बेहद खुश हूं। सेवानिवृत्त शिक्षक श्री माता प्रसाद मंडावी की तरह आज जिला अस्पताल में शहर भर से 45 वर्ष से अधिक आयु के आमजन ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। प्रदेश की भांति जिले में भी 1 अप्रैल से शुरू किये वैक्सीन महोत्सव में जिले के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। वैक्सीन के टीके को गति प्रदान करने के लिये प्रशासन द्वारा एसएचसी, पीएचसी, सीएचसी एवं जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये गये हैं।
वैक्सीन के टीके में शामिल हुये लोगों के चेहरे पर अलग ही तरह की खुशी देखने को मिल रही हैं। वैक्सीनेशन लगवाने पहुंचे श्री माता प्रसाद मंडावी और उनकी पत्नी तथा अन्य लोगों ने जिले के अन्य नागरिकों से भी अपील की कि वे निर्भिक होकर वैक्सीन लगवायें। वैक्सीन लगवाने आये श्री मंडावी ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोविड वैक्सीन का टीका हम सभी सिर्फ अपने स्वास्थ सुरक्षा के लिये नहीं बल्कि अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिये लगवायें। इसी के साथ ही मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन भी अवश्य करें। प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों ने भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button