छत्तीसगढ़धर्म

जनकृतार्थ हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ

जनकृतार्थ हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ

बिलासपुर तखतपुर ग्राम करनकापा में जनकृतार्थ हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ व्यास श्री उर्वशी नंदन शास्त्री फलेश तिवारी जी सीपत गुड़ी वाले के द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य यजमान श्रीमान सुरेंद्र साहू जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीता बाई है
कल अवतारों के अवतारी भगवान श्री कृष्ण जी का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया प्रवचन के तहत महाराज श्री जी ने बताया कि भगवान से रति होने के तीन ही कारण होते हैं १.या तो जन्म से ही २.दुनिया से ठोकर खाकर के ३.अपमानित हो करके
जन्म से ही भक्त प्रहलाद जी दुनिया से ठोकर खा कर के ध्रुव जी और अपमानित होकर के महाराज श्री विभीषण जी एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कल्पवृक्ष है जिस मनोकामना से आप ज्ञान यज्ञ में शामिल होंगे निश्चित ही वह मनोकामना आपकी पूर्ण होगी इस ज्ञान यज्ञ के आचार्य पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री जी है

Related Articles

Back to top button