छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए ,निकाय चुनावों को आगे बढ़ाया जाए:नितेश मिश्रा

दुर्ग / प्रदेश संयोजक,शासकीय योजना एव स्वाध्याय मंडल नितेश मिश्रा ने कहा कि एक ओर जहां जिले में प्रतिदन 900 से ऊपर मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हो ऐसी परिस्थितियों में निकाय चुनावों की संभावना पर विराम लगाते हुए जिला प्रशासन को महामारी के उनमुल्लां हेतु कमर कसनी चाहिए। ,विदित हो कि प्रदेश में रिसाली,भिलाई,जामुल एवं भिलाई तीन निकायों में चुनाव लंबित है, इन चारों निकायों में चुनाव की तैयारियां भी जोरो है, मतदाता सूचि बनाने सहित अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं।ु इस महामारी के दौर में आम मतदाता के मध्य भय व्याप्त है उसे पोलिंग बूथ तक लाना बहुत मुश्किल कार्य है अतएव शासन एवं सरकार से आग्रह हैकि चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए। विधायक प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने कहा की चुनाव तारीखों के पश्चात सभाओ एव बैठकों में करोन प्रोटोकाल का पालन करना अत्यंत मुश्किल है, जिससे चुनाव के समर में इस महामारी के बढने की अधिक आशंका को संज्ञान में राखतेहये चुनाव आयोग चुनावो की तारीख को फिलहाल टालने के प्रयास करे।

Related Articles

Back to top button