धर्म
शनि के लिए पूजा-पाठ के साथ ही दैनिक जीवन में बचना चाहिए गलत कामों से
सबका संदेश न्यूज़- सोमवार, 3 जून को ग्रहों के न्यायाधीश और सूर्य पूत्र शनि की जयंती है। इस दिन शनि के लिए विशेष पूजा-पाठ करने की परंपरा है। शनिदेव के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष में कई शुभ काम बताए गए हैं। दैनिक जीवन में ये शुभ काम करते रहने से शनि की वजह से आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं। शनि के लिए पूजा-पाठ के साथ ही कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना पूजा सफल नहीं हो पाती है…
बुरे समय से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
- अपनी माता के साथ ही अन्य सभी स्त्रियों का सम्मान करें। किसी भी स्थिति में महिला का अपमान करने से बचें, वरना कोई भी पूजा-पाठ सफल नहीं हो सकती है।
- दूसरों के धन को हड़पने की कोशिश न करें। खुद की मेहनत और ईमानदारी से धन कमाएं।
- समय-समय पर अपने पहने हुए जूते-चप्पल का दान करते रहना चाहिए। पैरों में शनि का वास माना गया है। इस कारण पैरों से जुड़ी ये चीजें दान करने से शनि के दोष दूर होते हैं।
- सुबह-शाम जब भी खाना बनाएं तो अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकाल देना चाहिए।
- रोज सुबह जल्दी उठें, जल्दी नहाएं और सूर्य को जल चढ़ाएं।
- किसी मंदिर में काले तिल का और तेल का दान करें। ये काम शनिवार को करें।
- अपने सहकर्मियों का और अपने अधिनस्थों का हक न छिनें। दूसरों के हिस्से का धन उन्हें लौटा दें।
- रोज कुछ देर ऐसी मेहनत करें, जिससे पसीना निकलता हो। इससे शरीर गंदगी भी बाहर निकलेगी और मेहनत करने वालों से शनि प्रसन्न रहते हैं।
- किसी मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें। जैसे-जैसे पेड़ बड़ा होगा शनि के दोष कम हो सकते हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117