छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नक्सली हमले और कोरोना को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा की अतुल पर्वत ने, Atul Parvat discussed with Union ministers about Naxalite attack and Corona

भिलाई / भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश सहप्रभारी किसान मोर्चा छ.ग. के युवा नेता अतुल पर्वत ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में कोरोना का कहर बरप रहा है, वहीं दूसरी ओर बस्तर में नक्सली खून की होली खेल रहे है। वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया एवं आलाकमान के लोग असम में चुनावी सभाऐं कर रहे हंै, इस संवेदनशील स्थिति को क्यों भूल रहे है सीएम साहब। इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेडड़ी से भी श्री पर्वत ने दूरभाष पर छत्तीसगढ के हालातों की जानकारी दी। उन्हेांने श्री पर्वत को आश्वस्त किया कि वह जल्द छग के बस्तर का दौरा करेंगे और नक्सली मूमेंट की समीक्षा करेंगे। सीआरपीएफ के बडे अफसरों को बस्तर भेजा गया है, श्रीपर्वत ने आगे  कहा कि राजधानी सहित दूर्ग जिले में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई हेै। राज्य सरकार इस स्थिति को संभालने में नाकाम है, मरीजों को ऑक्सीजन और बिस्तर उपलब्ध नही हो पा रहा है। सारे अस्पताल खचाखच भरे हुए है। श्री पर्वत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ट्रवीट कर कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए मंत्री द्वय से आग्रह किया है कि राजधानी दिल्ली से वह मेडिकल की केन्द्रीय जांच दल छग भेजकर यहां के मरीजों को उसका सीधा लाभ दिलायें ताकि बेतहाशा हो रही मौतों पर अंकुश लगाया जा सके। छग में हुए नक्सली हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शहादत व्यर्थ नही जायेगी। केन्द्रीय नेतृतव नक्सलियों को उखाड़ फेंकेंगा। जल्द ही केन्द्रीय राज्यमंत्री राजधानी आयेंगे और यहां हुए हमले की समीक्षा करेंगे ।

Related Articles

Back to top button