साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोमई खुर्द में हुआ पानी की भारी समस्या जनता परेशान
छत्तीसगढ़ :- साजा ब्लाक मुख्यालय से महज 8 कि.मी की दूरी पर स्थित ग्राम सोमई खुर्द जहां अप्रैल के शुरूआती दिनों में ही ग्रामवासी पिने के पानी की भारी समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीण नेमसिह सेन व अन्य ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोमई खुर्द के वार्ड 2 और वार्ड 3 में पानी की भारी समस्या है , कई महिनो से नल जल योजना के अंतर्गत लगाया गया नल भी बंद पडा़ हुआ है, वहीं वर्षो पहले लगे
हेंडपंप वाटर लेबल निचे चले जाने के कारण बंद पड़े हैं।
वार्डवासी एवं ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, ग्राम के जनप्रतिनिधीयों द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।
आपको बता दें कि
क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से लगातार भु-जल लेबल साल दर साल निचले स्तर पर जा रहा है।
गर्मी बढने के साथ ही गांवों में लगे ट्यूबवेल, हेंडपंप जवाब देने लगे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते इस समस्या का हल नहीं होने पर आने वाले दिनों में
गर्मी बढने के साथ साथ पानी की समस्या भयावह होगी।