छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बीजापुर में वीर शाहीदो को नमन, नक्सली हमले में शाहिद हुई जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए पितांबर वर्मा

जीवन यादव@कवर्धा बोड़ला : 5 अप्रैल 2021 को नगर पंचायत बोड़ला शहर के बाजार चौक में वीरो को नमन करते हुए नक्सली हमले में हुई वीर योद्धा के 22 सभी तमाम जवानों को दीप जलाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस मौके पर पीतांबर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला ने वीर सपूतों को दीप जलाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किए और नक्सली हिंसा में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारो के प्रति संवेदना व्यक्त किए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के उपस्थित सदस्य संतोष अवस्थी उपाध्यक्ष नगर बोड़ला, रामेश्वर यादव बोड़ला ,परमेश्वर मानिकपुरी, राजेंद्र चंद्रवंशी ,अमित वर्मा ,गोरेलाल चंद्रवंशी, नाराद चंद्रवंशी, इसराइल खान, रामानुज बंजारे ,अशोक चंद्रवंशी, नारायण चंद्रवंशी ,नंदू वर्मा, नारद वर्मा, कमल बंजारे एवं सभी कार्यकर्ता उन सभी शहीद परिवारों को शत शत नमन करते श्रद्धांजलि अर्पित किए और शहीदों परिवार के लिए भगवान से सुख शांति की कामना करते है जो हमारे देश के आन बान शान के लिए अपना जीवन निझावर कर दी। ऐसे देश भक्त जवानों को बारम बार प्रणाम किये।

Related Articles

Back to top button