Uncategorized

कोंडागांव: जिले के ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चित कालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल

कोण्डागांव। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एंव नेषनल यूनियन आॅफ ग्रामीण डाक सेवको के संयुक्त आव्हान पर दिनाॅक 18-12-2018 से अनिष्चित कालीन हड़ताल का आव्हान किया गया है। डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवको के प्रति पक्षपात कार्यवाही व अड़ियल रवैये के कारण कोण्डागांव एवं माकड़ी उपडाकघर के समस्त ग्रामीण डाक कर्मी अनिष्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं। 

प्रमुख मांगे-

दिनाॅक 1-1-2016 से ग्रामीण डाक सेवको हेतु गठित श्री कमलेष चन्द्र कमेटी रिपोर्ट को पूर्ण रुप सेे लागू करना, ग्रेच्युटी की सीमा 150000/ से बढ़ाकर 500000/किया जाने तथा ग्रुप इन्ष्यूयोरेन्स स्कीम को भी उक्त कमेटी के अनुषंसा के अनुरुप 500000/ किया जावे और अंषदान 500/ प्रतिमाह किया जाना, ग्रामीण डाक सेवको को क्रमषः  12, 24 एंव 36 वर्ष पूर्ण करने पर पदोन्नति सह वितीय उन्नयन का लाभ दिया जाना,  ग्रामीण डाक सेवको को प्रतिवर्ष 30 दिन का सवैतनिक अवकाष प्रदान किया जावे और बिना उपभोग किये अवकाष को आगे बढ़ाया जावे जिसकी अधिकतम सीमा 180 दिन हो,  संयुक्त बच्चो के षिक्षा पर हेतु प्रतिवर्ष 6000/प्रदान किया जावे, (दोहरा) भता 500/से बढ़ाकर 1600/किया जावे, सभी एकल डाकघरो को डबल हेन्डेड किया जावे, सभी डाकघरो की कार्यवधि 8 घंटे किये जावे, ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेन्ट का दर्जा दिया जावे जैसी मांगों को लेकर लामबद्ध है। 

ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवाएं प्रभावित –

ग्रामीण डाक सेवकों कीह हडताल से ग्रामीण क्षेत्र की डाक वितरण जैसे एटीएम, पैन कार्ड, षासकीय पत्र, काॅल लेटर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज का वितरण नही हो पा रहा है साथ ही साथ बैंकिग सेवाऐं जैसे एसबी, आरडी, सुकन्या संमृद्धि, ग्रामीण डाक जीवन  बीमा जैसये सेवांए प्रभावित हो रही है।

डाक सेवको का कहना है जब तक उनकी जायज मांगों को सरकार पूरा नही करती है तब तक हडताल जारी रहेगा। डाक सेवक प्रतिदिन अपनी मांगों को लेकर हडताल पर डटे हुए है। हडताल में प्रमुख रूप से संभागीय अध्यक्ष अनिल दीवान, नईम खान, पदुम सेठिया, देवेद्र ठाकुर, बिसंबर बघेल, राखन यादव, मुकेंष यादव, सोमनाथ बघेल, रोषन टंडन, चेतमन मरकाम, दषरूराम नेताम, सुखराम मरकाम, मालूराम नेताम, बालमकुन्दी बंजारे, रामलाल पटेल, सुखधर कौषिक, हरेन्द्र ठाकुर, चेलिक राम नाग, देवचंद सेठिया, षंकर लाल सेठिया, गणेषराम बागडे, षंकरलाल दीवान, गाण्डोराम नेताम, यषवंत सेठिया, राजधानी पटेल, नरेष दास, सूर्यप्रसाद दीवान इत्यादि हडताल पर प्रतिदिन डटे हुए है।

 

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button