छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों को छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी संघ ने दी श्रद्धांजली

भिलाई / बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद 23 जवानों के शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी संघ के अध्यक्ष आर.पी.शर्मा ने अपनी श्रद्धांजली व्यक्त की है। आर.पी.शर्मा ने कहा कि, संघ शहीदों के परिजनों के साथ है। छत्तीसगढ़ की बीजापुर की ये घटना काफी विचलित करती है। उन्होंने कहा कि, बीजापुर में शहीद नक्सलियों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। शासन प्रशासन नक्सलियों के खात्मा को लेकर ठोस निर्णय ले। 23 लोगों की शहादत पर पुलिस और सुरक्षा बल के सभी लोग काफी गमगीन हैं। बस्तर में कुछ दिनों से घटनाओं पर रोक लगी थी पिछले एक पखवाड़े से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीदों की रोजाना संख्या बढ़ती जा रही है। छत्त्ीसगढ़ पुलिस अधिकारी संघ सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की कायरना पूर्वक हरकत की कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

Related Articles

Back to top button