छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नहीं रहे भिलाई के शुरूआती दौर के इमाम कारी निसार, The Imam Kari Nisar of the early Bhilai era is no more

भिलाई / खलीफा-ए-हुजूर गयासे मिल्लत हुजूर निसारे मिल्लत कारी निसार अहमद रजवी (80) का शनिवार को इंतकाल हो गया। उनकी नमाजे जनाजा फरीदिया मस्जिद यतीम खाना फरीद नगर के मैदान में पढ़ी गई और कब्रिस्तान हैदरगंज में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उन्होंने फरीद नगर भिलाई में मदरसा दारूल उलूम सरकारे आला हजरत कायम किया था और इसके जरिए 30 साल  से कौम की खिदमत को अंजाम दे रहे थे। इस्पात नगरी भिलाई के शुरूआती दौर में मौलाना कारी निसार अहमद रजवी  की  इमामत  में  ही  ईदुल फित्र  व  ईदुल अजहा की नमाजें  सेक्टर-1 क्लब के  मैदान और बाद में सेक्टर-6 मस्जिद के ईदगाह में  हुआ करती थी। वे अपने पीछे तीन बेटों मौलाना गुलाम मोहियुद्दीन, मौलाना रजाउल मुस्तफा और हाफिज अताउल मुस्तफा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button