देश दुनिया

Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Infection) के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवाई.मुख्यमंत्री सुबह आठ बजे ही सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद मुख्यमंत्री ने देश के वैज्ञानिकों का धन्यवाद दिया और लोगों से अपील की कि सभी लोग जो टीकाकरण के लिए एलिजिबल हैं वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि दुबारा संक्रमण बढ़ने की वजह लापरवाही है. लोगों ने  सामाजिक दूरी का अनुपालन बंद कर दिया. सभी से अपील है कि टीका लगवाने के बाद भी सावधानी बरते और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. गौरतलब है कि यूपी में लगातार वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. प्रदेश सरकार के कई नेताओं और अफसरों ने भी वैक्सीन लगवा ली है. ऐसे में अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं. आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी सरकार के बड़े नेताओं ने वैक्सीन लगवाई है. पीएम के अलावा अलावा मुख्तार अब्बास नक़वी, शिवपाल यादव, बसपा सुप्रीमों मायावती और यूपी के कानून मंत्री मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाई है.

Related Articles

Back to top button