छत्तीसगढ़

एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा. एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा.

COVID-19छत्तीसगढ़भारतविश्वमनोरंजनवीडियोव्यापारखेललाइफ स्टाइलजरा हटकेधर्म-अध्यात्मविज्ञानसम्पादकीयCG-DPREPaper BREAKING देश-विदेश सहित छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरें…देखिए एक ही क्लिक परआया स्मार्ट एंटी-बैक्टीरियल कूलर, एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी से हैं लैसरायपुर में आज कोरोना से 14 मौतें, मिले 1,213 नए मरीजछत्तीसगढ़ में आज 5,250 नए कोरोना मरीज, 32 लोगों की हुई मौतफिल्म ‘ब्लैक विडो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, स्कारलेट जोहानसन का दिखा धांसू अंदाज़, देखें VIDEOतीन स्पर्धाओं में मनु भाकर लेंगी हिस्सा, निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान भी हुई शामिलजशपुर जिले में 7000 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीकाVIDEO: गेम खेलते इस शख्स का अंदाज देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी, IPS दीपांशु काबरा ने लिखा- इतिहास में पहली बार…मंगल पर लैंड हुआ नासा का Ingenuity हेलिकॉप्टर, अगली परीक्षा- लाल ग्रह की सर्द रातेंसोमवार के दिन करेें ये उपाय, मिलेगी तन मन और धन की खुशियां Home/भारत/1 कोरोना मरीज मिलने पर … भारत 1 कोरोना मरीज मिलने पर 20 घरों का इलाका होगा सील, नई गाइडलाइंस जारी Admin24 April 2021 9:44 PM x कोरोना का कहर लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं. शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित होगा. एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा. एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा. नियम के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा, वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा. इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी. सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर दिया गया है. बहुमंजिला अपार्टमेंट के लिए नियम कुछ अलग होंगे. एक मरीज मिलने पर अपार्टमेंट की उस मंजिल को बंद कर दिया जाएगा. एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्‍लॉक सील होगा. 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा.

Related Articles

Back to top button