छत्तीसगढ़

मनीष ट्रेडर्स का शुभारंभ करने पहुंचे राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास, शिवरीनारायण मठ के पीठाधीश्वर एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने दी शुभकामनाएं,

मनीष ट्रेडर्स का शुभारंभ करने पहुंचे राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास, शिवरीनारायण मठ के पीठाधीश्वर एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने दी शुभकामनाएं,

सबका सँदेश कान्हा तिवारी
बिलासपुर – मनीष ट्रेडर्स का हुआ शुभारंभ,शिवरीनारायण नगर के प्रतिष्ठित नागरिक छेदीलाल अग्रवाल जी के द्वारा पुराना शासकीय अस्पताल नटराज चौक बिलासपुर रोड शिवरीनारायण में मनीष ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान का निर्माण कराया गया है इसका शुभारंभ शिवरीनारायण मठ के पीठाधीश्वर एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के करकमलों द्वारा फीता काटकर आज गौधूलि बेला में किया गया राजेश्री महन्त जी ने नये प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर छेदीलाल अग्रवाल जी एवं परिवाजनों को बधाई, शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्री शिवरीनारायण भगवान का तैलचित्र प्रदान किये ।
इस अवसर पर श्री राधेश्याम शर्मा जी,अशोक सुल्तानिया जी,बुधेश्वर केशरवानी, वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद प्रतिनिधि एवं श्री शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास जी, मठ मंदिर के पुजारी त्यागी जी, गणेश नेताम जी, टुकराम वर्मा,मनीष अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सोनाऊ राम गुप्ता एवं शिवम अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button