Uncategorized

गुरु घासीदास बाबा की 262वीं जयंती समारोह महंत नैनदास स्मृति स्थल में आयोजित किया गया

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- जात-पात से ऊपर उठकर प्रेम और सद्भावना का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की 262वीं जयंती समारोह महंत नैनदास स्मृति स्थल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूजा आरती के बाद समाजजनों द्वारा जैतखाम में पालो चढ़ाया गया। स्मृति स्थल में आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बाबा गुरूघासी दास के सत्य मार्ग पर चलने का संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। उन्होंने आगे कहा कि समाज को समार्ग पर चलने के लिए कई संदेश दिया। इसमें प्रमुख रूप से मनखे मनखे एक समान, सत्य बोलो, नशा से दूर रहो, अहिंसा मत करो ऐसे आदि कई संदेश है। जो आज भी पूरे विश्व में मानव जाति के सुधार के लिए प्रासंगिक हैं। यह हम सब का सौभाग्य है कि हम गुरूघासी बाबा के जन्म स्थली एवं कर्म स्थली वाले जिले पर निवास करते है। बाबा गुरूघासी दास जी ने समाज को उस असमंजस कि स्थिति में सदमार्ग दिखाया। जब समाज में राजनैतिक व समाजिक उथल-पुथल का दौर था, बाबा गुरूघासी दास ने हम सब को समरसता का संदेश दिया। हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर महंत नयनदास स्मृति स्थल के अध्यक्ष भागलाल कोसले, केएल महिलांगे, ब्रम्हानंद मारकंडेय, एमएल कुर्रे, देवाल दास घृतलहरे, नंदू टंडन, अश्विनी लहरे, राजा भारद्वाज, जितू नवरंगे, देवेन्द्र चतुर्वेदी, मुन्ना मनहरे, शांति लाल पात्रे, रंजना मार्कण्डेय, ओमप्रकाश मारर्कण्डेय, भूषण बंजारे, सुशील गिलहरे, भूपेन्द्र गिलहरे, धनसाय गायकवाड़, भूपेंद्र मनहरे सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा समापन के बाद सबी संतजों को बाबा गुरूघासी दास जी का प्रसाद नास्ता खिलाकर एक-दूसरे को गुरूपर्व की हार्दिक बधाई दी।

डीजे की थाप पर थिरकते निकाले गुरू घासीदास जी की शोभायात्रा

18 दिसंबर की शाम को जिला सतनामी समाज द्वारा आतिशबाजी करते हुए डीजे की थाप पर थिरकते बड़े धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जो स्मृति स्थल से इंदिरा कॉलोनी, गौरवपथ, पुराना बस स्टैंड, सतनाम चैक होते हुए नेहरू चौक, गांधी चौक, होकर महंत नैनदास स्मृति स्थल पहुंची। नगर भ्रमण के दौरान समाजजनों व सम्मानित व्यापारियों ने शोभा रथ में विराजमान पुज्यनीय बाबा गुरू घासीदास जी के गुरूगद्दी का पूजा-अर्चना किया। इस दौरान सतनामी समाज के सैकड़ों महिला व पुरूष इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117-9993199117

Related Articles

Back to top button