देश दुनिया

अगर दो लोगों ने पहना है ‘अच्छा’ मास्क तो रोक सकते हैं 96 प्रतिशत संक्रमण, रिसर्च में हुआ खुलासा

इसमें कोई संदेह नहीं कि कोरोना (Corona) से जंग में सबसे प्रमुख हथियार फेस मास्क है. वैक्सीन (Vaccine) के आने के बाद भी हमें मास्क का साथ नहीं छोड़ना है. उचित तरीके से बनाया गया अनेक परतों वाला मास्क (Mask), इसे पहनने वाले व्यक्ति से निकलने वाले 84 प्रतिशत कणों को रोक देता है. वहीं इस तरह का मास्क पहने दो लोग संक्रमण (Infection) के प्रसार को करीब 96 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं. एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है.

अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों समेत विशेषज्ञों ने कहा कि मास्क बनाने में इस्तेमाल सामग्री, इसकी कसावट और इसमें इस्तेमाल की गई परतें नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को प्रभावित कर सकती हैं.  अत्यंत छोटे कणों के निकलने के प्रभाव के बारे में अध्ययन किया गया.

हवा मेंं कई दिनों तक रहता है ‘कण’

अध्ययनकर्ता नगा ली ने कहा कि एक अतिसूक्ष्म कण हवा में घंटों तक और दिनों तक रह सकता है. यह हवा के आने-जाने के मार्ग पर निर्भर करता है इसलिए अगर किसी कमरे में हवा निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है तो ये छोटे कण बहुत लंबे समय तक रह सकते हैं.

वैज्ञानिकों ने अपने अनुसंधान में 33 विभिन्न व्यावसायिक रूप से उपलब्ध पदार्थों का परीक्षण किया जिनमें सूती और पॉलिस्टर जैसे एक परत वाले बुने हुए कपड़े शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि एक ही तरह के पदार्थ में से भी तत्वों के निकलने के विविध परिणाम सामने आए.

लॉकडाउन की ओर लौट रही दुनिया?

भले ही वैक्सीन आने के बाद दुनिया के ज्यादातर देशों में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है लेकिन कोरोना का कहर अभी रुका नहीं है. लगातार बढ़ते मामलों के चलते बांग्लादेश ने शनिवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यूरोपीय देश भी कोरोना प्रसार को काबू में करने के लिए लॉकडाउन की ओर लौट रहे हैं.

ईस्टर के मौके पर भीड़ की स्थिति से बचने के लिए इटली ने तीन दिनों के सख्त राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं बांग्लादेश पहला ऐसा एशियाई देश बन गया है, जिसने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देशभर में लॉकडाउन का फैसला लिया है. यहां सोमवार से सात दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा. वहीं बुधवार को फ्रांस ने भी चार हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने लॉकडाउन का आदेश देते हुए कहा कि स्कूलों को कम से कम तीन हफ्तों के लिए बंद किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button