छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कम कीमत में चोरी का सामान बेचने के फिराक में चोर चढा पुलिस के हत्थे

दुर्ग। कम कीमत में चोरी का इलेक्ट्रानिक्स सामान बेचने के फिराक में एक चोर आज पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस ने उस चोर के पास से लगभग 40 हजार रूपये कीमती चोरी का इलेक्ट्रानिक्स सामान जब्त की है।

पाटन पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अटल आवास पाटन निवासी पंकज ढीमर 30 साल कम कीमत पर इलेक्ट्रानिक्स सामान बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही पंकज को घेराबंदी कर कडाई से पूछताछ की तो पंकज ने कल शुक्रवाल 31 मई को संगम रेडियो दुकान पाटन के गोदाम से 2 टीवी, केसियो, बेंजो एवं एक नग मिक्सी चोरी करना बताया।




