छत्तीसगढ़

एक के बाद एक सात शिक्षको की कोरोना से मौत,पचास लाख बीमा सुरक्षा पर विभाग मौन शिक्षको में आक्रोश

एक के बाद एक सात शिक्षको की कोरोना से मौत,पचास लाख बीमा सुरक्षा पर विभाग मौन शिक्षको में आक्रोश

सबका संदेश कान्हा तिवारी,
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,ज्योति सक्सेना,खिलेश्वरी साहू,संगीता बैस,कल्पना राजपूत ने कहा है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी व देश और राज्य में आपदा के समय फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में बिना किसी चिकित्सीय अनुभव के अपने जीवन की परवाह किये बिना मातृभूमि की सेवा में हसंते-हंसते सदा प्रस्तुत होने वाले प्रदेश के शिक्षक संवर्ग आज कोरोना वाइरस संक्रमण के सामना करते हुए कोरोना वाइरस संक्रमण के चपेट में आते जा रहा है,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा, संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे के बीच लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सम्पूर्ण उपाय करते हुए मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने वाले प्रदेश के कर्तव्य निष्ठ शिक्षक अब कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे है,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,मनोज चन्द्रा ने आगे कहा कि राज्य शासन के स्कूल बंद करने के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग के निर्देश पर 10 से 4 बजे तक लगातार सन्नाटे से भरे स्कूलो में उपस्थिति देने वाले अपने कर्तव्य के प्रति सजग शिक्षको के ऊपर पर कोरोना वाइरस संक्रमण का लगातार वार हो रहा है,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,देवनाथ पटेल,अमीन बंजारे,देवकांत सिन्हा,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,सावंत यादव ने कहा है कि चुनाव कार्य,जनगणना कार्य,सर्वे कार्य,देश व राज्य में आपदा के समय किसी भी विभाग के कार्य मे बिना कोई अनुभव के शिक्षकोम
की तैनाती कर दिया जाता है और देश व प्रदेश के रीढ़ शिक्षक समुदाय किसी भी विभाग के शासन द्वारा सौपे गए कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराते है,संजीव मानिकपुरी,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू सहित नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने कहा है कि कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश के शिक्षक लगातार शासन के निर्देश पर 10 से 4 बजे तक स्कूलो में उपस्थिति दे रहे है,मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई व्यवस्था संचालित कर रहे है, नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने आगे कहा है कि बिना पचास लाख के बीमा सुरक्षा,पीपीटी किट उपलब्ध नही कराने व कोविड-19से बचाव हेतु टीकाकरण शासन द्वारा नही करने के बाद भी कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य,कोरोना रोकथाम के लिए सर्वे कार्य,मजदूरों को लाने ले जाने का कार्य और अब कोरोना रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण सेंटर में शिक्षको की तैनाती लगातार शासन द्वारा किया जा रहा है।
नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने जानकारी दिया है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वाइरस संक्रमण के चपेट में अब धीरे-धीरे प्रदेश के शिक्षको को अपने चपेट में लेते जा रहे है प्रदेश के कई शिक्षको कोरोना वाइरस संक्रमण से ग्रसित हो चुके है वही पिछले तीन से चार दिनों के अंतर्गत कोरोना वाइरस संक्रमण के कारण लगातार सात शिक्षको लेखराम जंघेल शिक्षक पूर्व माध्य. शाला रगरा खैरागढ़,गयाप्रसाद साहू शिक्षक पेंड्रीकला राजनांदगांव,नानकी अंदानी व्याख्याता लिटिया धमधा,अरविंद सिंह पैकरा सहायक शिक्षक मैनपाट विकासखण्ड,राजेश्वर राव प्रधान पाठक देवारी खैरागढ़,संतोष ठाकुर सहायक शिक्षक मलैदा खैरागढ़ व मंगलदास बंजारे शिक्षक दिलीपपुर खैरागढ़ का आकस्मिक निधन हो गया है,नवीन शिक्षक संघ ने राज्य शासन व विभाग में पदस्थ उच्चाधिकारियों से प्रदेश के कोरोना वाइरस संक्रमण रोकथाम में तैनात शिक्षको का अनिवार्य रूप से पचास लाख राशि का सुरक्षा बीमा प्रदान करने,पीपीटी किट उपलब्ध कराने व कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु निर्देश जारी करने की अपील किया है जिससे प्रदेश के शिक्षको को तनावमुक्त मातृभूमि की सेवा कर सके लगातार शिक्षको के संक्रमण के चपेट में आने से व कोरोना से मौत होने के बाद भी शासन द्वारा पचास लाख के बीमा सुरक्षा नही देने पर प्रदेश के शिक्षको में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button