छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दासगुप्ता ने संभाला भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ का पदभार

भिलाई।  सेल द्वारा नवनियुक्त अनिर्बान दासगुप्ता ने शनिवार 01 जून को भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ का पदभार ग्रहण कर लिया।

ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व श्री दासगुप्ता इस्को इस्पात संयंत्र, आईएसपी में 01 सितम्बर, 2017 से सीईओ के पद पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे थे। इसके अलावा 11 अक्टूबर, 2018 को उन्हें दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं एलॉय इस्पात संयंत्र (एसएसपी)  के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।

सीईओ दासगुप्ता ने 01 अगस्त, 1986 में सेल में मैनेजमेंट ट्रेनीज़ के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा सीईटी में अपनी सेवाएँ प्रारंभ की। श्री दासगुप्ता सीईटी में विभिन्न पद एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए 30 जून, 2008 में उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए और कार्य संपादन करते रहे। विदित हो कि श्री दासगुप्ता ने आईआईटी बीएचयू से मेटलर्जी में विशेषज्ञता के साथ बीटेक की उपाधि हासिल की है। वे 17 सितम्बर, 2010 में सेल निगमित कार्यालय के चेयरमैन सचिवालय में उप महाप्रबंधक के पद पर स्थानांतरित हुए और 30 जून, 2012 में चेयरमैन सचिवालय में महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए। श्री दासगुप्ता चेयरमैन सचिवालय में एक नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते रहे। उनकी योग्यता, दूरदर्शिता, वैज्ञानिक सोच और प्रौद्योगिकीविद् जैसे विशिष्ट गुणों के कारण सेल के शीर्ष प्रबंधन ने उन्हें 01 सितम्बर, 2017 में आईएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की।

Related Articles

Back to top button