कंट्रोल रूम से निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी प्रतिदिन कर रहे है पूरे भिलाई के टीकाकरण की मॉनिटरिंग
कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कंट्रोल रूम से भिलाई के 46 केंद्रों में हो रहे वैक्सीनेशन का लिया जायजा
भिलाई / आज कलेक्टर एवं निगम भिलाई के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निगम क्षेत्र में हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा भिलाई मुख्य कार्यालय के कंट्रोल रूम में पहुंचकर लिया! उन्होंने पूछा कि टीकाकरण केंद्रों में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है! काफी देर तक उन्होंने टीकाकरण को लेकर समीक्षा की! उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है! शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सक्रिय है! सामूहिक प्रयासों से हम संक्रमण की रोकथाम कर सकते हैं! निगम भिलाई में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढऩे के बाद निरंतर इसकी मॉनिटरिंग निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी कंट्रोल रूम के माध्यम से कर रहे है। प्रात: से ही टीकाकरण के लिये जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त दिशा निर्देश दे रहे है। कंट्रोल रूम में प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त टीकाकरण केन्द्रों की मॉनिटरिंग हो रही है। जहां भी वॉयल/वैक्सीनेशन की अतिरिक्त आवश्यकता होती है वहां उपलब्ध कराया जा रहा है। किन्ही केन्द्रों में किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर जरूरत के मुताबिक व्यवस्था बनाई जा रही है। इस दौरान केन्द्रों की रिपोर्टिंग के लिये कर्मचारी नियुक्त किये गये है। जोन आयुक्त अपने अपने क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे है। टीकाकरण केन्द्रों में इंतजाम दुरूस्त रखने स्वास्थ्य एवं निगम का अमला समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है। टीकाकरण केन्द्रों की उचित रिपोर्टिंग की जा रही है। वैक्सीनेशन की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद रहे! आज जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, पूजा पिल्ले, प्रीति सिंह एवं अमिताभ शर्मा ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया और जरूरी व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए।