मास्क नहीं लगाने वाले 4391 लोगों से 375500 रूपये वसूला गया जुर्माना, 4391 people who did not apply masks were fined Rs 375500
भिलाई निगम के प्रत्येक क्षेत्रों में मोबाइल टीम पहुंचकर मास्क नहीं लगाने वालों पर कर रही है कार्रवाई
भिलाई / भिलाई के सम्पूर्ण क्षेत्रों में निगम की मोबाइल टीम मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। बीते 9 दिनों पर 4391 लोगों से 375500 रूपये जुर्माना वसूल किया जा चुका है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में निगम की टीम दिन और रात निरीक्षण करते हुये मास्क की जांच कर रहे है। चौक, चौराहा, सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों एवं दुकानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। नगद पैसा नहीं रखने वालों से क्यूआर कोड के माध्यम से जुर्माना लिया जा रहा है। प्रात: 6 बजे से ही मोबाइल टीम शहर के निरीक्षण में निकल रही है। एक टीम प्रथम पाली में सुबह से दोपहर तक तथा दूसरी टीम द्वितीय पाली में शाम से रात्रि तक कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार निगम क्षेत्र में निरंतर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अर्थदण्ड वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। मास्क नहीं लगाने तथा जुर्माना की राशि देने में अनाकानी करने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये बार-बार अपील की जा रही है कि मास्क को सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल करे, हमेशा पहने और इसे अपनी आदत में लाये, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, बार हाथों को धोते रहे तथा संक्रमण मुक्त रखे। लक्षण दिखाई देते ही कोविड जांच कराने कहा जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे में सफलता मिलेगी ।