छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल का अब तक सर्वाधिक तिमाही उत्पादन और बिक्रियां, SAIL’s highest ever quarterly production and sales

अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्रियों में शिखर पर
नईदिल्ली / स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड  पीएसयूए ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान उत्पादन और बिक्रियों दोनों में अपना अब तक का सर्वाधिक तिमाही कार्य.निष्पादन दर्ज किया है।  वर्ष के दौरान बाजार में अस्थिरता के बावजूद कंपनी द्वारा अपनी बिक्रियों की मात्रा बढ़ाने के लिए किए गए दृढ़ प्रयासों के कारण अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्रियां 14.87 मिलियन टन दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान की 14.23 मिलियन टन बिक्रियों पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि है। सेल की अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल ने कार्य.निष्पादन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वित्त वर्ष के शुरुआत महीनों के दौरान की कठिन बाजार स्थितियां आने के बाद कंपनी ने अपनी बिक्रियों की मात्रा बढ़ाने प्रचालन संबंधी दक्षताओं में सुधार लाने अनुकूल स्तर की सुविधाओं को चलाने, अपनी बैलेंस शीट का बकाया चुकाने, अपनी इन्वेन्ट्री के स्तर को कम करने पर ध्यान देने का कार्य किया है। इस बहु.आयामी रणनीति के चलते हमें माह तिमाही और वर्ष के दौरान अपने कार्य.निष्पादन को उच्च शिखर पर ले जाने में मदद मिली है। सेल के कार्मिकों के सामूहिक प्रयासों से देश में खासकर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण ऑटोमोबाइल इत्यादि जैसे स्टील के अधिक उपयोग वाले क्षेत्रों में आर्थिक क्रियाकलाप बढऩे से उत्पन्न अवसरों को हासिल करने में मदद मिली है। कंपनी ने अपनी उधारियों को कम करने पर बल देते हुए अपने सकल कर्ज को तकरीबन 16150 करोड़ रुण् तक कम किया हैए जिससे यह दिनांक 31 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार 35330 करोड़ रू. अनंतिम हो गया है जोकि 31 मार्च 2020 की स्थिति के अनुसार 51481 करोड़ रूपये था ।

Related Articles

Back to top button