छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के प्रयासो से

कांकेर। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के प्रयासो से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2020-21 में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए निम्नांकित कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई जो निम्नानुसार है सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हाटकोंगेरा (मानिकपुरी पनिकापारा) विख. कांकेर हेतु 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य अलबेलापारा (डड़सेना कलारपारा) विख. कांकेर हेतु 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सुभियामुड़पार (सर्व समाज) नारा विख. कांकेर हेतु 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कोकड़ी (सर्व समाज) विख. कांकेर हेतु 5.00 लाख, 5ए कांकेर विकास खण्ड के 60 उच्च प्राथमिक शाला के पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय (प्रत्येक विद्यालय 50 हजार रूपये) हेतु 10.00 लाख, 5बी कांकेर विकास खण्ड के 60 हाई स्कूल के पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय (प्रत्येक विद्यालय 50 हजार रूपये) 10.00 लाख, 5सी कांकेर विकास खण्ड के 60 हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय (प्रत्येक विद्यालय 50 हजार रूपये) 10.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । जिससे क्षेत्र के

 

 

विद्यालयों में विद्यार्थी एवं शिक्षकों को विषय से संबंधित एवं संदर्भित विषयों के जानकारी हेतु अध्यापन कार्य करने एवं विद्यार्थियों को मदद करने में सुविधा मिलेगी तथा इसी प्रकार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर समस्त ग्राम के सर्व समाज के लोगों के लिए आवश्यक कार्य हेतु उपयोग में लाया जायेगा । उपरोक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है ।

Related Articles

Back to top button