एसपी ठाकुर ने ग्रामीणों को ठगी से बचने दिये विशेष टीप्स
भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व डीजीपी डीएम अवस्थी की मंशानुरूप प्रत्येक जिले में चलाये जा रहे ग्राम रक्षा समिति व पुलिस जनमित्र योजना के तहत बेमेतरा जिले के साजा थानांक्षेत्रांगर्त मार्केट के स्कूल प्रांगण में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने ग्रामवासियों को ग्राम रक्षा समिति व पुलिस जनमित्र योजना के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण काफी मेहनतकश लोग होते है, वह किसी के बहकावे में न आये। एटीएम फ्राड से बचे। चिटफंड कंपनिया जो आपकी गाढी कमाई को दुगुन्ना करने का लालच देकर कोई भी व्यक्ति गुमराह करता है तो सीधे नजदीक के थाने में उसकी सूचना दें और फसल कटती है और पैसा मिलता है उस दौरान आपको मोबाईल पर कई अंजान लोगों का कॉल आता है तक मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, आपका खाता में कुछ त्रुटियां है, या एटीएम नंबर ब्लॉक हो जायेगा अपना एटीएम नंबर व पासवर्ड बताये ऐसी स्थिति में आप किसी को भी अपने बैंक खाता, व एटीएमनंबर और पासवर्ड न बताये, और काल आये हुए मोबाईल नंबर की जानकारी अपने नजदीक के थाने में दें और फ्रॉडों के चंगुल में फंसकर अपने रूपये गंवाने से बंचे। इसके अलावा वे दो पहिया में तीन सवारी न चले तथा शराब का सेवन कर वाहन न चलाये तथा हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। चूंकि जीवन काफी अनमोल है, सावधानी बरतते हुए अपनी जीवन की रक्षा करें।
टॉवर लगाने वालों से ग्रामीण रहे सावधान
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि वे टॉवर लगाने वालों से भी सावधान रहे,इसके अलावा महिलाएं किसी भी अंजान व्यक्ति को घर के भीतर न घुसने दे क्योंकि वे घर में घुसकर तथा अकेला पाकर आपको अपने झांसे में लेकर आपको ठगते हुए आपके जेवरातों को पार कर सकते हैं। ऐसे लोगों की भी सूचना तुंरत नजदीक के थाने में दे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बैस, साजा थाना प्रभारी श्री वासनिक, सरला दीदी सहित मितानित तथा महिला कमांडो के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।