छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों के विरूद्ध आयुक्त ने दिया एफआईआर करने का निर्देश

भिलाई – निगम आयुक्त एस के सुंदरानी के हस्ताक्षरयुक्त  एक शिकायत पत्र एसपी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी व थाना प्रभारी सुपेला को भेजा गया है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि नितीश कश्यप, राजूपाल द्वारा सफाई कामगारों के माध्यम से सफाई कार्य में अवरूद्ध करने एवं मुख्य गेट कार्यालय के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो कि प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र के भीतर है। निगम के उपायुक्त अशोक द्विवेदी, तरूणपाल लहरे एवं अधिकारियों द्वारा इन प्रदर्शनकारियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए साथी कर्मचारियों को भडक़ाने का कार्य किया गया। सफाई कामगारों द्वारा ठेका पद्धति के माध्यम से  सफाई कामगारों द्वारा काम नही करने की बात कही गई है। इस संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि 2018 में सफाई कार्य की निविदा में कोई भी निविदाकार भाग नही लिया एवं दर अधिक होने के कारण निविदा स्वीकृत नही हो पाई थी, इसलिए शासन से स्वीकृति प्राप्त कर सहायक श्रमायुक्त की दर पर सीधे भुगतान किया जा रहा था, लेकिन शासन द्वारा उक्त स्वीकृति समय समय पर निविदा की कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण करने की शर्त पर दी गई थी । निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है साथ ही कार्यादेश भी जारी हो चुका है । अनुबंधकर्ता द्वारा इन्ही सफाई कर्मचारियों से कार्य कराये जायेगा और किसी भी सफाई कर्मचारियों को नही हटाया जायेगा । सफाई कामगार बिना पूर्व सूचना के निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर अवैधानिक रूप से धरने पर बैठ गये हैं, जिससे निगम आने जाने वाले नागरिकों और कर्मचारियों को काफी असुविधा हो रही है। इन्हें प्रदर्शन करने के लिए 200 मीटर की परिधि के भीतर प्रदर्शन नही किया जा सकता, इन्होंने धरना प्रदर्शन की विधिवित अनुमति नही ली है, राजूपाल एवं नितीश कश्यप ने अवैधानिक कार्य किया है। इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाये।

Related Articles

Back to top button