छत्तीसगढ़
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने लगाया कोरोना का टीका

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने लगाया कोरोना का टीका
नगरवासियों से अधिक से अधिक टीका लगाने का किया आग्रह
नारायणपुर, 2 अपै्रल 2021– नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में आज कोरोना का पहला टीका लगवाया और 30 मिनट तक वेटिंग हाल में इंतजार किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। अध्यक्ष श्रीमती मांझी ने नगर के 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका लगवायें, और स्वयं सुरक्षित रहे, अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे घबराने या डरने वाले कोई बात नहीं है। अध्यक्ष श्रीमती मांझी ने लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु सेल्फी पांइट पर फोटो भी खिचवाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे