Corona मसीही समाज ऑनलाइन अपने 2घरों से ही मना रहे है गुड फ्राइडे, घर पर रहे , सुरक्षित रहे

आज गुड फ्राइडे
कोरोना काल में एक बार फिर से ऐसे ही मसीही समाज चर्च में नहीं बल्कि ऑनलाइन घरों में गुड फ्राइडे मना रहे हैं कोरोना काल के फिर से संक्रमण को बढ़ता देख छत्तीसगढ़ सीएनआई डायसिस ने निर्देशित किया है कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार चर्च में नहीं बल्कि घरों में गुड फ्राइडे मनाए मसीही समाज ऑनलाइन के माध्यम से क्रूस पर चढ़ाए जाने की गाथाओं को 7 वाणियों के माध्यम से विशवासियों तक संदेश को पहुंचाएगी और वही सात वाणिया जो क्रुस पर से कहीं गई थी जो अमर हो गई क्योंकि मसीह यीशु समाज के अनुसार परमेश्वर का
एकलौता पुत्र थे प्रभु यीशु 2000 वर्ष पूर्व बेथलेहम में जन्मे और साढे 33 वर्षों तक जगत में रहकर लोगों की सेवा की और पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया जिसे प्रभु यीशु ने जगत के पाप को अपने ऊपर लेते हुए प्राण को दे दिया ताकि हमारा उद्धार हो सके जिसे गुड फ्राइडे अथवा शुभ शुक्रवार के रूप में जाना जाता है तथा तीसरे दिन मृतकों में से जी उठना जो रविवार का दिन पुनरुत्थान का दिन अथवा ईस्टर त्योहार के रूप में मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी संयुक्त मसीह समाज के सचिव विनिष जॉय ने दी