खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सुपेला में टीका लगवाने पहुँचे व्यक्ति ने इंग्लैंड की सफलता कहानी साझा की

कहा, इंग्लैंड में लोगों ने टीके लगवाये तो कोरोना केस कई गुने घटे, हमारे यहाँ भी सभी टीका लगवाने आगे बढ़ें तो कोरोना होगा खत्म
आज से 45 प्लस के सभी नागरिकों के टीकाकरण की हुई शुरूआत, 227 केंद्रों में लगाए गए टीके
दुर्ग / जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के टीकाकरण की शुरूआत आज हो गई। टीके 227 केंद्रों में लगाये जा रहे हैं। आज पहले ही दिन उत्साह से भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुँच रहे हैं। आज सुपेला अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहुँची सुश्री रमा बाई ने बताया कि वे काफी समय से टीकाकरण के लिए आना चाह रही थीं, आज संयोग बन गया। सुश्री रमा बाई ने बताया कि जितने भी लोगों से पूछा, उन्होंने बताया कि टीका लगाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और किसी तरह का साइड इफेक्ट भी महसूस नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि फिर भी डाक्टरों ने कहा कि आधे घंटे आपको टीका लगाने के बाद यहीं रहना है यदि किसी तरह की दिक्कत न हो, तो आप घर जा सकेंगी। इसी तरह सुपेला के ही अनिल ने बताया कि अच्छी बात है कि अब उन लोगों को भी टीका लगना आरंभ हो गया है जिनकी कोमार्बिडी नहीं है। ऐसे में बहुत बड़ी आबादी टीका लगा पाएगी। अनिल ने बताया कि आज ही उसने अखबार में पढ़ा है कि इंग्लैंड में टीका लगने के बाद केस की संख्या 60 हजार से घटकर 4 हजार पहुँच गई है। हम भी जितनी जल्दी टीका लगाएंगे और इसका दूसरा डोज भी लगाएंगे, कोरोना को हटाने में उतनी ही मदद मिलेगी। सुश्री विमला सिंह ने बताया कि कोविड कब देश से हटेगा, यह कहना वैज्ञानिकों के लिए भी मुश्किल है और वैज्ञानिक भी कह रहे हैं कि टीकाकरण ही इसे रोकने का सबसे प्रमुख रास्ता है। जितनी ज्यादा संख्या में टीका लगेगा, कोरोना को हटाने में उतनी ही आसानी होगी। खुर्सीपार क  रहमान अली ने कहा कि टीका लगाने सबको आगे आना चाहिए, टीका लगाने जितने दिन टालेंगे, कोविड की आशंका उतनी ही बनी रहेगी। यह अपनी सुरक्षा के लिए तो आवश्यक है ही, आपके परिवार की सुरक्षा के लिए भी बेहद आवश्यक है। सुपेला अस्पताल में टीकाकरण का कार्य देख रहे स्टाफ ने बताया कि 45 प्लस में पहले कोमार्बिड लोगों को ही टीका लगाया जा सकता था, अब इस आयु वर्ग के सभी लोग टीका लगा सकेंगे, इसका अच्छा असर दिख रहा है। लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button