खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू किसी भी हॉस्पिटल में जगह नहीं हाहाकार की स्थिति, Corona in Chhattisgarh, uncontrollable, no place of outcry in any hospital

भिलाई / भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की बेकाबू स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं है आज उन्होंने लगभग 3 मरीजों के लिए हाईटेक एम्स शंकराचार्य रामकृष्ण नारायणा जहां संपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो मे बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं है जनता असहाय है मरीज के परिजनो में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है छत्तीसगढ़ में युद्ध स्तर पर कोरोना  की रोकथाम हेतु करने के लिए लाक डाउन लगाया जाए शराब की दुकानें बंद किया जाए एवं मरीजों के लिए समुचित बेड की व्यवस्था की जाए जिसमें ऑक्सीजन से लेकर  वेंटिलेटर एवं डॉक्टरों की संपूर्ण व्यवस्था युद्ध स्तर पर करनी आवश्यक है अगर स्थिति शीघ्र काबू में नहीं की गई तो स्थिति अप्रिय उत्पन्न हो जाएगी मुख्यमंत्री गृह मंत्री जी को फौरन कठोर निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है जिस जिले में 4 मंत्री हो उस जिले का अगर यह हाल है बाकी अन्य जिले जहां चिकित्सा सुविधा की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है उस जिले की स्थिति क्या होगी मुख्यमंत्री जी असम के चुनाव में व्यस्त हैं उन्हें शीघ्र ही कोरोना के रोकथाम एवं मरीजों की विकराल स्थिति को देखते हुए शीघ्र कठोर निर्णय लिया जाना चाहिए ! मांग करने वाले में प्रमुख रूप से प्रभुनाथ मिश्रा संजय खन्ना शंकर लाल देवांगन प्रमोद सिंह जयप्रकाश घनघोर कर शारदा गुप्ताअजय जैन  हरिशंकर चतुर्वेदी  श्रीनिवास मिश्रा निशु पांडे राजेश सिंग शिवशंकर यादव अनिमा सिंह  संतोष सिंह  राजेन्द्र सिंह संजय दुबे,विनोद उपाध्याय हेमंत राव अनिल गजभिए अनिल उईके, सीपी सिंह दिनेश गौतम,राकेश साहू  राजकुमार शर्मा नरेश टिंकू रमेश देशमुख  के शिवलिंगम महेश कुमार  निहाल  राजेश चौधरी धमेन्द्र सिंह,अजय प्रसाद त सुशीलप्रसाद रोहित सिंह संजय साहू,हीरालाल यादव रतन सिंह, शोभुसाहू संजय साहु नागेन्द्र मिश्रा,नंदलाल साह,दिलीप दामले पवन गुप्ता,गया जंघेल सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है ।

Related Articles

Back to top button