छत्तीसगढ़

शहर की समस्याओं को समाधान कर भाजपा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, शहरों की समस्या को हल करने की मांग की।

शहर की समस्याओं को समाधान कर भाजपा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, शहरों की समस्या को हल करने की मांग की।

कांकेरः भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन कांकेर द्वारा आज भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया के नेतृत्व में शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन दिया गया। दिये गये ज्ञापन मे शहर की विभिन्न समस्याओ को बिन्दुवार दर्शाते हुए जल्द से जल्द हल करने की मांग कलेक्टर कांकेर से की गई अन्यथा भारतीय जनता पार्टी उक्त समस्याओ के समाधान हेतु आंदोलन के लिए बाध्य होगी । भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने बताया कि शहर के बीचों बनी सीसी सड़क अभी से उखड़ने लगी है जो कि गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को दर्शाता है उक्त निर्माण में भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है जिसकी जांच की मांग भाजपा करती है । साथ ही सड़क के किनारे न तो अभी तक नाली बनी है और न ही सड़क के किनारों को पाटा गया है जिसके कारण आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है । नाली नही बनने से बरसात में सड़क का पानी दुकानदारों के दुकानों मे घुसने का खतरा है जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा । लाटिया ने मांग के संबंध में आगे कहा कि पुराने बस स्टेण्ड में पार्किंग की जगह पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है जो कि शहरवासियों के हित में नही है । उक्त पुराने बस स्टेण्ड में वर्षो से काबिज व्यापारियों द्वारा पटटे की मांग की जा रही है परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें पटटा नही दिया जा रहा है । उक्त निर्माण व पटटे की मांग को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग लाटिया ने कलेक्टर कांकेर से की । उन्होने कहा कि आये दिन शहरी सीमा के अंदर सुने घरों में चोरियां हो रही है । वर्तमान में उदय नगर स्थित दो व्यापारियों के यहां होलिका दहन की रात चोरों ने घर में रखे सोना चंादी व नकद राशि को ताला तोड़ चोरी कर लिया । उक्त घटना पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखाता है। शहर में पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने की कार्यवाही करने की मांग जिलाधीश कांकेर से की गई है ।
लाटिया ने शहर मे बच्चों के बीच बढ़ रहे नशाखोरी को लेकर कहा कि शहर में नाबालिक बच्चे नशे का शिकार हो रहे है व शहर के हर मोहल्ले में शराब आसानी से अवैध रूप से बेची जा रही है । बच्चों को अनेक प्रकार के नशे का सामान कौन उपलब्ध करा रहा है व शराब की खुली अवैध बिक्री को कौन संरक्षण दे रहा है इसकी जांच हेतु उचित कार्यवाही करने की भी मांग की गई है । साथ ही लाटिया ने घड़ी चैक के व्यापारियों के व्यवस्थापन की मांग करते हुए कहा कि पूर्व में घड़ी चैक के जिन व्यापारियों की दुकान/मकान की तोड़फोड़ हुई उनका अभी तक व्यवस्थापन नही किया गया है । उन्हें जल्द से जल्द उसी जगह पर व्यवस्थापन कर उनको पक्का पटटा दिया जाकर उनकी रोजी रोटी की समस्या हल किया जावे । श्री लाटिया ने उक्त सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए समस्या व मांगो को जल्द से जल्द हल करने मांग कलेक्टर कांकेर से की व कहा कि पूर्व में भी शहर की समस्याओं कोे लेकर जिलाधीश कांकेर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया था परंतु अभी तक कोई भी समस्या का समाधान नही हुआ है । यदि प्रशासन मांगों व समस्याओं के लिए आज दिये गये ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नही करता है तो भाजपा संगठन द्वारा आंदोलन कर समस्याओं के हल हेतु प्रशासन को बाध्य किया जायेगा ।


ज्ञापन सौपने वालों मे पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोेले, ब्रम्हानंद नेताम, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, आलोक ठाकुर, महेश जैन, राजीव लोचन सिंह, निर्मला नेताम, मीरा सलाम,देवेन्द्र भाउ, राजा देवनानी, रत्नेश सिंह, महावीर सिंह राठौर, दीपक खटवानी, गिरधर यादव, शैलेन्द्र शोरी, मनोज ध्रुव, अंशु शुक्ला, अशोक वलेचा, रवि तिवारी, विरेन्द्र यादव, गया राम देवांगन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button