मास्क व सोशल डिस्टेंससिंग गायब शादी का सीजन करीब बढ़ी भीड़

अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो चीफ जांजगीर
जांजगीर चांपा जिले में कोरोना के दूसरे खेप की दस्तक हो चुकी है लेकिन लोगों के बीच समझ गायब हो रही है शादी का सीजन करीब आते ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है जहां मास्क व सोशल डिस्पेंसिंग का सर्वथा अभाव है सप्ताहिक बाजार सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंच रहे हैं जहां कई जगहों से लोग पहुंच रहे हैं लेकिन एक दूसरे से सटकर चलने से नहीं झिझक रहे इसी तरह किसानों को मिले न्याय योजना की राशि का भुगतान पाने बैंकों में भीड़ उमड़ रही है वहीं जांच का दायरा भी ग्रामीण क्षेत्र के भरोसे रह गया है जिला मुख्यालय जांगिड़ सहित प्रमुख नगरों में जांच कम हो रही लेकिन मरीज सबसे ज्यादा निकाल रहे हैं कोरोना ने नए अंदाज में एक बार फिर दस्तक दे दी है मंगलवार को ही 3 गुना ज्यादा मरीज ए निकले हैं इसके पहले 15 व 20 मरीज निकल रहे थे लेकिन मंगलवार को एकाएक बढ़ कर 76 मरीज सामने आए जबकि होली त्यौहार के कारण जांच कराने वालों की संख्या औसत से बहुत कम है सोमवार को भी कम जांच के बाद भी 24 मरीज सामने आए थे लेकिन लोग को रोना से प्रभावी तरीके से निपटने बताए जा रहे उपायों से दूर हो रहे हैं मंगलवार को जांच के आंकड़ों को देखें तो समझ आता है कि लोगों के बीच अभी भी त्यौहार की खुमारी है और खराब मौसम के चलते सर्दी बुखार होने के बाद भी जांच कराने से परहेज कर रहे हैं जिला मुख्यालय जांजगीर में मंगलवार को केवल 80 लोगों के ने इनकी जांच करवाया जिसमें 11 लोग पॉजिटिव रहे वही टू नाट सत्तर का रिपोर्ट नहीं मिला खुशी यही स्थिति शक्ति में भी बनी है जहां पूरे विकासखंड में केवल 157 लोगों की जांच हुई जिसमें सबसे ज्यादा 15 लोग प्रभावित हुए इस आंकड़े में ग्रामीण क्षेत्र से जायदा लोग शामिल हैं इसी तरह बीडीएम अस्पताल चांपा में भी केवल 87 लोग ही जांच कराने पहुंचे जिसमें सिर्फ 15 एक्टिव रहा एक अन्य प्रमुख नगर अकलतरा में भी विकासखंड स्तर पर एक सौ 168 लोगों की जांच हुई जिसमें 6 लोग पॉजिटिव रहे इसमें दो लोग नगर से थे जिले के प्रमुख नगरों में जांच की स्थिति बहुत दयनीय है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास खंड के आंकड़े उत्साहजनक है बमनी डीह विकासखंड में सबसे ज्यादा 297 लोगों की जांच हुई जिसमें एक पेजेटिव थी मिला नवागढ़ विकासखंड में 157 जांच में 8 पेजेटिव मिला बलौदा में 201 जांच में 55 एक्टिव पामगढ़ में 214 जांच में 7 पैजेटिव मालखरौदा में 235 जांच में दो जैजैपुर विकास खंड में 143 लोगों की जांच में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं।