छत्तीसगढ़
भीमा तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर सनसनी

अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीर प्रतिष्ठित तालाब मैं एक अज्ञात युवक की लाश पानी में तैरते हुए दिखाई दी लास किसकी है अभी पता नहीं लग पाई है सुबह-सुबह लोगों का वकआउट करने के लिए बहुत से लोग भीमा तालाब की राउंड लगाते हैं तभी संतोष कहरा पार्षद के घर के सामने लाश दिखाई दी लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गई 112 के माध्यम से सिटी कोतवाली थाने में सूचना दी गई पुलिस तहकीकात कर रही है बाद में पता चलेगा लास किसकी है।