Uncategorized

*देवादा में अज्ञात कारणों से ग्रामीण के घर लगी आग, दमकलकर्मियो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू*

*बेरला/भिम्भौरी*:- ग्रीष्म काल के प्रारंभ होते ही आगजनी की घटना सामने आने लगी है।बीते मंगलवार को बेरला ब्लॉक के ग्राम देवादा से भीषण आगजनी की तस्वीर सामने आयी हैं | आगजनी होने पर समस्त ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की पूरी टीम दोपहर दो बजे से लेकर रात आठ बजे तक आग बुझाने हेतु जूझती रही।जिसके पश्चात् आग काबू पा लिया गया।किन्तु तब तक राजकुमार साहू के घर का बहुत बुरा हाल हो चूका था।रोजमर्रा की आवश्यकताओं से जुड़े सभी सामान जलकर खाक हो चुके है। साथ ही साथ ग्रामीण पंचायत देवादा सरपंच- द्रौपदी साहू के खलिहान में गौठान व्यवस्था हेतु रखें गए पैरावटों की पांच खरही राख की ढेर में परिवर्तित हो चुके थे।फिर हाल आग अज्ञात कारणों से लगी थी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

Related Articles

Back to top button